Thursday, December 26, 2019

पॉर्न क्रांति

सदन में विराजे हुए माननीयों से लेकर
सौ नंबर गश्ती दल के आरक्षियों तक
सभी मोबाइल फोन पर गंभीर कार्य में
अति व्यस्त हैं सो उन्हें तंग न किया जाए
शीघ्र ही वे आपसे संपर्क अवश्य करेंगे
यह देश एक पॉर्न क्रांति से गुजर रहा है
आप तो चुपचाप सड़क से गुजर जाइए
बिना यह सोचे कि भले लोग आपको
किन नजरों, किन खयालों से देख रहे हैं
बंद जगहें खतरनाक हैं बरखुरदार
पर खुली जगहें और भी खतरनाक हैं
देश एक पॉर्न क्रांति से गुजर रहा है
और रेप पॉर्न की डिमांड चरम पर है
सन 2002 के गुजरात दंगों के बाद
जारी ‘धार्मिक पर्चे' क्या आपने पढ़े हैं?
कुछेक तो ‘गौरव यात्रा’ में भी बंटे थे
काश, उस वक्त भी रहे होते स्मार्ट फोन
तो पर्चे याद कराने का काम ही नहीं था
हिंदुत्व का उभार और मोबाइल पॉर्न क्रांति
दोनों के एक-दो ब्यौरे आगे-पीछे होते हैं
वरना ये एक ही ट्रेन की दो पटरियां भर हैं
समानधर्मा और बहुत हद तक समकालीन
आप विरोध करें, सड़क पर मुर्दाबाद बोलें
लेकिन आएगा वही, छाएगा वही वही वही
यह ताकत का तर्क है जी, मारे जो सो मीर
कोने में, अंधेरे में, अकेले में भंभोड़ खाएगा
ऊपर से वीडियो बनाकर पैसे भी कमाएगा
दोषी कौन है, किसको कितनी सजा मिलेगी
शिकार और शिकारी के नाम से ही तय होगा
जरूरी हुआ तो दोषी के लिए जुलूस निकालेंगे
वर्ना सारे मिलकर शाम को कैंडल मार्च करेंगे
इसलिए जो दिल करे वह करें, पर सजग रहें
एक अदृश्य मशीन के अनगिनत कंटीले दांत
हर कमजोर के इर्दगिर्द आठो पहर घूम रहे हैं
आपके कपड़े का एक कोना फंसने की देर है
कटने तक आप अपने गुनाह भी जान जाएंगे

No comments: