अछरकट्टू पण्डितों से तो जीवन भरा है
बाद मुद्दत पाले पड़ गया बदरकट्टू घाम
बीस मिनट में जाग गई पर्यावरण चेतना
वृक्षों की जरूरत पर लिख लिया निबन्ध
जल की आवश्यकता पर दे डाला भाषण
बाद मुद्दत पाले पड़ गया बदरकट्टू घाम
बीस मिनट में जाग गई पर्यावरण चेतना
वृक्षों की जरूरत पर लिख लिया निबन्ध
जल की आवश्यकता पर दे डाला भाषण
याद आए धान के खेतों में घास उखाड़ते
अनजान गांवों के वे अनजाने औरत-मर्द
रास्ता पूछने पर जो पानी भी पिलाते थे
पानी का क्या, वह तो यहां भी पिला देंगे
जगह ही ऐसी है, पानी पिला देने वाली!
अनजान गांवों के वे अनजाने औरत-मर्द
रास्ता पूछने पर जो पानी भी पिलाते थे
पानी का क्या, वह तो यहां भी पिला देंगे
जगह ही ऐसी है, पानी पिला देने वाली!
सुनो भाई ओ साइकिल वाले, ऑटो वाले
कुछ देर से मुझे थोड़ा चक्कर आ रहा है
यहां से पूरब पड़ता है एक गांव मनियारपुर
उसके बीेचोबीच टूटे नीम के पीछे मेरा घर
उसका ताला तोड़कर दो गुड़ निकाल लाना
कुछ देर से मुझे थोड़ा चक्कर आ रहा है
यहां से पूरब पड़ता है एक गांव मनियारपुर
उसके बीेचोबीच टूटे नीम के पीछे मेरा घर
उसका ताला तोड़कर दो गुड़ निकाल लाना
पानी तो इस बस्ती में हम-तुम खोज ही लेंगे
एक-एक गुड़ भी हो तो जीवन दौड़ पड़ेगा
तुम लौटो तब तक कुछ और पेड़ टूटे होंगे
बदरकट्टू घाम में और बुरा फंसने का मार्ग
कोई भी अछरकट्टू पण्डित हमें दिखा देगा
एक-एक गुड़ भी हो तो जीवन दौड़ पड़ेगा
तुम लौटो तब तक कुछ और पेड़ टूटे होंगे
बदरकट्टू घाम में और बुरा फंसने का मार्ग
कोई भी अछरकट्टू पण्डित हमें दिखा देगा
No comments:
Post a Comment