Monday, August 15, 2011
पटरी पर कब
एक बड़े एक्सीडेंट और इसके निदान के लिए हुई दो मेजर सर्जरी के झटकों से उबरने की कोशिश में हूं। एक इंप्लांट फेल हो गया तो तुरंत दूसरे ऑपरेशन की जरूरत पड़ी। इस बार एक के बजाय दो प्लेटें और कूल्हे से निकाल कर एक हड्डी डाली है। इसे भी एक महीना हो गया लेकिन कुल नतीजा यह है कि बायां हाथ अभी बस थोड़ा सा ही उठ रहा है और इसकी दो उंगलियां पूरी तरह, बाकी कुछ हद तक सुन्न हैं। ये दो-तीन लाइनें कंपोज करने में लगता है सब करम हो जाएगा। अभी घर पर ही बैठा हूं। पिछले दो महीनों और कुछ दिनों से नौकरी से गैरहाजिर हूं। जीवन कब और कैसे पटरी पर आएगा, पता नहीं। दोस्तो दुआ करो, यह पोस्ट इसकी शुरुआत हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
18 comments:
आप शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ करें।
ओहो,चन्दू भाई । इस कष्टदायक स्थिति से आप शीघ्र उबरें । इस बीच श्रुतलेख लिखवायेंगे तो वह बेहतर होगा ।
आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
good wishes aapke saath haen sabki aur koi jarurat ho nisankoch kahaey
is ko daekhae shyaad kuch kaam aa sakey yae aapkae
http://mysparshtarang.blogspot.com/
आशा है आप शीघ्र ही स्वास्थ्यलाभ अर्जित करें, जानकर बहुत दुख हुआ ।
नीरज रोहिल्ला
शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ करें ...
बहुत शुभकामनायें !
यह जानकारी अत्यंत कष्ट हुआ कि आपका एक्सीडेंट हो गया है। शीर्ष ही पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करें यही कामना है।
अपना मनोबल बनाये रखिये ..सब अच्छा होगा
आप शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ हों और पूर्ववत् सामर्थ्य प्राप्त करें !
अच्छे हो जाइये फटाफट.. और जब तक घर पर हैँ ख़ूब पढ़िये..
kuchh bhi pata nahi chala is baare men. khair ab jaldi se theek ho jaaiye.
आपके जल्दी स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करता हूं। जल्दी से ठीक हो जाइये। हौसला बनाये रखिये।
दुआ करते हैं कि आप जल्दी स्वस्थ हों..इस पोस्ट के साथ आपने शुरुआत तो कर ही दी है...
गनीमत है पता तो चला कि एक्सीडेन्ट हो गया था...गेट वेल सून।
सबकुछ ठीक हो जाता है। बस वक्त दवा करता है। हमारी शुभकामनाएं हैं आपके साथ।
chandu bhai yah kab hua, aap kahan hain? ph. no. batayen.
are kisi ne bataya hi nahin. abhi-abhi tumhara blog kholne par pata chal raha hai. main tumhara number nahin khoj paya. ab kaise ho?
Wish you fast recovery , all our best wishes with you
Post a Comment