Wednesday, October 10, 2007

पीछे छूटी आंखें

सब पूछ रहे थे मुझसे
इसमें ऐसा क्या है
ऐसा क्या है,
सोच-सोचकर जिसको
अबतक मेरी आंख छलकती है

कैसे मैं समझाता उनको
इतनी उलझी बात
कि जब-जब डूब रहा होता है
दिल अंधियारों में

अंधियारों में जब
दिल के उतने ही करीब
ठंडी खुशहाली की तस्वीरें
कभी सुनहरी कभी रुपहली
नाच रही होती हैं देने को सुकून

तब-तब मुझको बेचैन बनाती
पागल जैसा कर जाती
उन पीछे छूटी
धुंध भरी सी आंखों में
आजादी की इक नन्हीं सी
कंदील झलकती है

5 comments:

अनिल रघुराज said...

चंदू भाई, शानदार कविता है।

Udan Tashtari said...

वाह चंदू भाई, बड़ी गहरी कविता रची है. छू गई. बधाई.

Unknown said...

चद्रभूषण जी कविता बहुत ही सरल अर्थो को लिये हुए है अच्छा लगा आपकी भावाभिव्यक्ति को पढ़ कर।

कंचन सिंह चौहान said...

बड़े ही सुंदर एवं सहज भाव

बोधिसत्व said...

बहुत सुंदर भाव...जिनका बहुत अभाव है हिंदी में